Read Time:4 Minute, 47 Second
दोस्तों, रोज की दिनचर्या में हम कई ऐसी चीजे करते हैं जो की हमारे personal development के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है. आज मैं आपको 6 ऐसी बाते बता रहा हु जो की सबको follow करने चाहिए . मैं चाहता हूँ की जो इन रूल्स को follow नहीं करते हैं please आप भी follow करें . trust me आपको एक अलग ही feeling आयगी .
6 चीजे जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए .
1. जो बीत गया उस बात का अफ़सोस करना :
आपके साथ past में जो कुछ भी हुआ है उसे 1 बार सोचिये ,2 बार सोचिये , पर तीसरी बार कभी मत सोचिये. अपने past की mistake से जितना भी हो सकता है सबक लें और उस सबक को अपना future develop करने में लगा दें . ध्यान रहे की लोग ऐसे व्यक्तियों को पसंद नहीं करते हैं जो अपनी life happy की जगह sad बनाकर जियें . लोग उन्ही को पसंद करते हैं जो अपनी life में आने वाली हर problems को face करे. सब के पास अपनी अपनी problems हैं . बिना problems के आजकल कोई भी person है.
2. दूसरों पर depend रहना :
एक बात आपको हमेशा mind में रखनी है की आदमी अपना काम जितनी बखूबी और ईमानदारी से करता है उतना अच्छा काम वो दुसरो से नहीं करवा सकता है . अपना काम खुद करने से आप के अन्दर confidence level बहुत बढ़ जायगा . जो लोग अपने छोटे छोटे काम खुद कर लेते हैं वही आगे चलकर बड़ा challenge भी पार कर लेते हैं .
3. अपने आपको दुसरे के साथ compare करना :
यह इंसान के अन्दर सबसे बड़ा अवगुण होता है . आप इसे इंसानी defect कह लीजिये या फिर कुछ और . अक्सर यह देखा जाता है की लोग अपने दुखो से दुखी नहीं हैं बल्कि वो इस लिए दुखी हैं because सामने वाला खुश है . i mean की लोग अपने आपको दुसरो से compare करते हैं . as you know सभी लोग एक जैसे नहीं होते . आपको ये समझना चाहिए की जो आपके पास अभी है वो आपकी मेहनत की बदोलत है इसलिए आपके पास जो कुछ है उसी मैं आपको खुश रहना चाहिए बजाय इसके की अपने आप को दुसरो से compare करैं .
4. जो आप चाहते हैं उस पर focus करें :
आपने कई बार ये notice किया होगा की हम जिस चीज़ के बारे में सोचते हैं उसचीज़ में बहुत तेज़ी से वृद्धि होती है . for example यदि आप अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो बढती महंगाई और खर्चों पर हर वक़्त मत बात कीजिये बल्कि नयी opportunities और income generating ideas पर बात कीजिये .
आपने कई बार ये notice किया होगा की हम जिस चीज़ के बारे में सोचते हैं उसचीज़ में बहुत तेज़ी से वृद्धि होती है . for example यदि आप अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो बढती महंगाई और खर्चों पर हर वक़्त मत बात कीजिये बल्कि नयी opportunities और income generating ideas पर बात कीजिये .
5. दुसरो की बुराई को एन्जॉय करना :
यदि कोई किसी और की बुराई कर रहा है तो हमें उसमे
interest नहीं लेना चाहिए और उसे enjoy नहीं करना चाहिए .
अगर आप उसमे interest दिखाते हैं तो आप भी कहीं ना
कहीं negativity को अपनी ओर attract करते हैं . बेहतर तो
यही होगा की आप ऐसे लोगों से दूर रहे पर यदि साथ रहना
मजबूरी हो तो आप ऐसे topics पर deaf and dumb हो जाएं,
सामने वाला खुद बखुद शांत हो जायेगा .
6. unknown person पर भरोसा :
माना की कभी कभी life में ऐसे turn आते हैं जब हमें किसी unknown पर भरोसा करना पड़ता है लेकिन कभी कभी ये कितना danger होता है आप अछी तरह से समझ सकते हैं . समझदारी इसी में है की जब तक सामने वाले से आप पूरी तरह से sure न हो जाय तब तक उसकी तरफ friendship का हाथ ना बढायें .
ये हैं वो 6 things जिन्हें अपनाकर आप personal development की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं .
REQUEST : यदि ये article आपको helpful लगा तो मुझे comment करके जरुर बतायें और अपने facebook friends के share करना ना भूले . ताकि उन्हें भी इस article का लाभ मिल सके
If you like this post so please share this on diffrent social media platforms like Facebook, Twitter, Google+, Pinterest etc by clicking on that icon. Thank you & keep reading.
Although the mechanisms by which NSAIDs may protect against breast cancer are not fully understood, data suggest that the protective effect may be attributed in part to the ability of NSAIDs to decrease the formation of prostaglandin E 2 PGE 2 by blocking cyclooxygenase COX 1 and or COX 2 activity cialis otc Monitor Closely 2 indacaterol, inhaled, lapatinib
I read your article carefully, it helped me a lot, I hope to see more related articles in the future. thanks for sharing.
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: Sign Up
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/ph/register?ref=V3MG69RO
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/id/register?ref=FIHEGIZ8
propecia ireland Piasecka Srader J, et al