हम सभी कभी-कभी कोई काम करने से पहले ही डर जाते और मन ही मन मान लेते हैं कि ये काम मैं नही कर पाउँगा और हार मान लेते हैं| हम सबको पता है की अगर हम लोग एक बार प्रयास करें तो कुछ भी impossible नही हैं बस उसके लिए हमें प्रयास करते रहना चाहिए| आखिर तक भी हार नही मानना चाहिए एक कहावत भी है “NEVER GIVE UP”
अगर मैने सोचा कि मुझे एक कंपनी बनानी है और उसे बनाने में मुझे कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है | अब अगर उन परेशानियों से मैं डर कर अपना काम छोड़ दूंगा तो मैंने जो सोचा था उसे कभी पूरा नहीं कर पाउँगा| इसलिए अगर आपको अपना लक्ष्य पाना है तो हार नहीं मानी चाहिए |
दोस्तों इस दुनिया मे कुछ भी impossible नही हैं अगर मन में जिज्ञासा हैं कि मुझे यह काम करना या फिर किसी की help करनी हैं तो पीछे मत हटिये| अपनी तरफ से पूरा प्रयास करते हुए लगे रहिये| मै आप लोगो को एक story शेयर कर रहा हूँ| इस story में एक छोटी सी चिड़िया के प्रयास से हम सभी को सीख लेनी चाहिए।
एक छोटी चिड़िया जंगल में रहती थी| वह बहुत बहादुर थी| एक दिन उस जंगल मे किसी वजह से भीषण आग लग गई| उसने देखा कि सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे| जंगल के पास एक नदी थी| कुछ देर सोचने के बाद वह चिड़िया नदी के किनारे गयी और अपनी चोंच में पानी भर कर ले आई और आग बूझाने की कोशिश करने लगी। वह बार-बार नदी के किनारे जाती थी और चोंच में पानी ले आती थी और आग में डाल देती थी| तभी उधर से एक उल्लू निकला और उस चिड़िया को देखकर मन ही मन सोचने लगा कि यह कितनी मुर्ख चिड़िया हैं| ऐसा करने से भला क्या आग बूझ जायेगी|
वह चिड़िया के पास गया और कहा “तुम यह क्या कर रही हो? इससे आग कम नहीं होगी|
चिड़िया जवाब देती हैं “हाँ, मै जानती हूँ कि आग कम नही होगी|”
उसकी बात सुनकर उल्लू सोच में पड़ जाता है| और कहता है “तुम्हे आग से डर नही लग रहा है?”
चिड़िया जवाब देती है “नहीं, प्रयास करने मे क्या जाता है? शायद मेरे प्रयास को देखकर और लोग भी आग बुझाने लगे और आग बुझ जाये| चिड़िया की बात सुनकर उल्लू बहुत प्रभावित हुआ| और वह भी बिना डरे आग बुझाने की कोशिश करने लगा| चिड़िया और उल्लू को आग बुझाते देख जंगल के बाकी लोग भी बिना डरे आग बुझाने में लग गए और उन सभी के प्रयास से जंगल में लगी आग धीरे-धीरे कम हो गयी|
दोस्तों,
आप लोगो ने देखा चिड़िया ने कैसे बिना डरे प्रयास किया और उसे देख बाकी लोग भी प्रयास करने लगे और उसके साथ हो गये | इस story से हमें यही सीखने को मिलता हैं कि अगर हम कोई भी काम कर रहे हैं और उसमे असफल हो जाते और हम हार मानने लगते हैं लेकिन हमे हार् नही माननी चाहिए और उस काम को पूरा करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और हम उस काम में जरूर सफलता पा लेंगे। क्यूंकि प्रयास करने से बड़े से बड़े काम बन जाते हैं|
“Nothing is impossible in life,”
अपने friends के साथ शेयर करें
BY : ASHISH ANAND
how to buy cialis Concomitant administration of raloxifene with amoxicillin, ampicillin, digoxin, corticosteroids, antacids, cholestyramine, other anion exchange resins, or systemic estrogens is not recommended
It’s too bad to check your article late. I wonder what it would be if we met a little faster. I want to exchange a little more, but please visit my site bitcoincasino and leave a message!!
Most likely, hypothermia exerts multiple and synergistic neuroprotective effects buy finasteride in singapore