Read Time:2 Minute, 15 Second

आजकल हर तरफ GST को लेकर काफी बातें हो रही हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी तक यही है की आखिर ये GST है क्या हमने दिल्ली की सड़कों पर बहुत से लोगों से पूछा लेकिन लोगों को अभी तक ये नही पता है | तो चलिए aaj हम इसके बारे में सब कुछ बिलकुल विस्तार से जानते हैं|
क्या है GST
GST का पूरा नाम है Goods and service tax यानि की ऐसा टैक्स जो भारत के हर एक नागरिक को देना पड़ेगा यदि वह कोई goods यानि सामान और service यानि की सेवा का उपभोग करेगा | सीधे शब्दों में यदि आप कोई सामान जैसे की फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो आपको उसपर GST चुकाना होगा|
इसलिए जरुरी है GST
अभी भारत में टैक्स का सिस्टम बहुत टेढ़ा है| भारत के कानून के हिसाब से किसी सामान की बिक्री पर टैक्स राज्य सर्कार और किसी सेवा पर टैक्स केंद्र सरकार लगाती है इसकी वजह से अभी टैक्स लगाने की प्रक्रिया बहुत उल्घी हुई है वहीँ GST बिल के लागु होने से टैक्स सिस्टम आसान हो जायगा|
GST का आम लोगों पर असर
अभी क्या होता है की जितने भी टैक्स लगते है वो सब ग्राहक को ही देने होते है जैसे सर्विस टैक्स, वैट| GST आने से सभी वस्तुओ पर एक ही तरह का टैक्स लगेगा और दुसरे टैक्स की छुट्टी हो जायगी|
GST लागु होने से सेल्स टैक्स GST में ही मिल जायगा और इससे सामानों की कीमत में कमी आयगी
तो ये थी GST से जुडी कुछ अहम् बातें जो लोगों के लिए जाननी जरुरी हैं |
If you like this post so please share this on diffrent social media platforms like Facebook, Twitter, Google+, Pinterest etc by clicking on that icon. Thank you & keep reading.