भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतिय रेल अक्सर ही ऐसी योजनाएं लेकर आता रहता है जिससे रेलवे के यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके। भारतीय रेल इकलौता ऐसा नेटवर्क है जिसमे लाखों यात्री रोजाना सफर करते हैं। जिसमे से कई यात्री ऐसे होते हैं जिनकी टिकट्स कन्फर्म तक नही हो पाती ओर वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर मजबूर हो जाते हैं।
अब ऐसे ही यात्रियों के लिए irctc ने नया आफर पेश किया है जिसके तहत अब आप उधार में रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ये काम करना होगा।
ऐसे बुक करना है टिकट
टिकट बुक करने के लिए आपको अपनी यात्रा से 5 दिन पहले बुकिंग करनी होगी। और टिकट बुक होने के 2 हफ्तों यानी कि 14 दिनों के अंदर अंदर आपको टिकट के पैसे चुकाने होंगे नही तो रेलवे आपके ऊपर जुर्माना लगा देगा और आपका एकाउंट बंद कर देगा।
रेलवे आपको तभी उधार में टिकट बुक करने देगा जब वो आपकी क्रेडिट लिमिट तय कर लेगा। रेलवे आपकी एकाउंट लॉगिन हिस्ट्री, टिकट बुक करने की हिस्ट्र, आपकी सिबलिंग हिस्ट्री आदि से आपकी क्रेडिट लिमिट तय की जायेगी और आपको उतनी ही राशि की टिकट बुक करने के लिए परमिशन दी जायेगी।
Thank you for your blog post.Really thank you! Really Cool.
Major thankies for the blog.Really thank you! Keep writing.
cialis generic cost Replicate sections were stained with hematoxylin and eosin H E according to standard methods