Infocus Vision 3 full review in hindi – camera samples – pros and cons
Welcome friends आज मैं यहां पर अपने नए infocus vision 3 smartphone का एक full review लिख रहा हूँ। ये रिव्यु मैं infocus vision 3 स्मार्टफोन को 1 हफ्ते तक इस्तेमाल करने के बाद लिख रहा हूँ इसे पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा कि आपको infocus vision 3 लेना चाहिए या नही। इसके नीचे Buy पर क्लिक करके आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
infocus vision 3
Main Specifications
Display : 5.7″ curved full hd display
Camera : dual rear camera with blur background and front camera with background blur feature.
Ram & Rom : 2 GB & 16 GB
CPU : Media take
Battery : 4000 mah
OS : Android nougat 7
Infocus vision 3 review
Display
इनफोकस विज़न 3 में आपको जो सबसे खास चीज़ मिलेगी वो है इसकी फूल व्यू डिस्प्ले। इसकी डिस्प्ले कर्व्ड है और एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है। Display resolution बहुत अच्छा है और आपको एक कमाल की फील देता है। अगर आप एक बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो infocus vision 3 एक अच्छी पसंद है।










Camera
एक low budget smartphone में infocus vision 3 जैसा कैमरा मिलना मुश्किल है। इसका 13 mega pixel का रियर कैमरा बेहतर तस्वीरें लेता है। बैक में 2 कैमरे हैं इसकी वजह से आपको portrate mode feature मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है और खास बात ये है कि फ्रंट कैमरा से फ़ोटो लेते समय भी बैकग्राउंड ब्लर का फीचर है।
Performance
इसका मीडियाटेक प्रॉसेसर आपको अच्छी परफॉर्मेंस देता है लेकिन कभी कभी मोबाइल लैग करता है ये बहुत नार्मल है और कोई बड़ा इशू नहीं है। 2 GB RAM आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है और बिना हैंग हुए बड़ी ही आसानी से ये आपके सभी काम करता है। इसकी 4000mah की दमदार बैटरी अच्छा बैकअप देती है और ज्यादा देर तक चलती है। मोबाइल चार्ज होने में भी कम समय लेता है।
Body
अगर यहाँ पर बात करें स्मार्टफोन की बॉडी की तो infocus vision 3 आपको एक premium smartphone वाली feel देता है। ब्लैक कलर की बॉडी देखने मे मेटल की बनी हुई लगती है लेकिन असल में ये एक प्लास्टिक बॉडी है। स्मार्टफोन स्लिम है और इसकी ग्रिप अच्छी है। बड़ा होने के बावजूद भी ये आपके हाथ में बिल्कुल फिट आ जायेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर काफी ज्यादा तेज है और आपके छूते ही ये फोन को अनलॉक कर देता है फिंगरप्रिंट स्कैनर की पोजीशन बिल्कुल ठीक जगह पर दी गयी है और आप इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। सामने की तरफ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और साथ में स्पीकर दिया गया है।
Box content
जब आप infocus vision 3 unbox करेंगे तो सबसे ऊपर आपको मेन यूनिट मिलेगा इसके बाद एक यूजर गाइड और एक वारण्टी कार्ड मिलेगा। ठीक इसके नीचे sim ejector tool मिलेगा और उसके बाद एक charger adopter और एक usb data cable मिलेगा।
Summery
कुल मिला कर infocus vision 3 आपके बजट में आने वाला एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आज की मांग को देखते हुए सभी फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप एक सस्ता सुंदर और टिकाऊ स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो इनफोकस विज़न 3 सबसे अच्छा विकल्प है।
आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
BUY NOW FROM AMAZON