Read Time:4 Minute, 2 Second
बहुत खोज बीन करने के बाद आज हम आपको यहाँ उन तमाम smartphone apps की जानकारी दे रहे हैं जो आपके smartphone में होने ही चाहिए । अलग अलग categories के ये apps आपको हर कदम पर हर जगह काम आएंगे।
smartphone में रखें smart android apps
पता करें , कौन है
1. True caller
आपके smartphone पर ना जाने कितनी ही calls आती होंगी, आपके पास जितनी भी calls आती हैं उन नम्बरों के type (landline/mobile) ,operator, city, state इन सब की knowledge true caller की help से आपको डिस्प्ले हो जायेगी। daily आने वाली unknown calls की पहचान करने में यह काफी मददगार है।पर ध्यान रहे यह हमारी phonebook का data भी दूसरों के साथ share करता है। अगर आप इसके लिए राजी हैं तो ही इसे use करें।
2. ShaPlus STD info
ShaPlus STD info पर अगर आप अपने city का एसटीडी code डाल देंगे तो आपको स्थानीय लैंडलाइन नम्बरों के लिए हर बार एसटीडी कोड नहीं लगाना पड़ेगा । इसके अलावा जब भी आपको जरुरत पड़े बिना call किये ही नम्बरों की starting के 4-5 digit डालते ही उनका सारा detail देखा जा सकता है।
Finance
1. State Bank Freedom, ICICI Mobile Banking, HDFC Chillar
Banking के कामो के लिए state bank freedom और icici mobile banking की मदद से चलते फिरते किया जा सकता है। इसके अलावा और बैंकों के भी इसी तरह के apps हैं अपनी जरुरत के हिसाब से अपने बैंक का app download कर लें।
2. Gold Live!, Stock Watch : BSE/NSE
यदि आप share maeket में intrest रखते हैं तो ये apps आपके लिए कारगर साबित होंगे।
Communication(बातचीत)
1. Skype
skype की मदद से आप दुनिया में mobile/laptop/dekstop पर skype अकाउंट वाले को फ्री में call कर सकते हैं । जिनके पास skype का अकाउंट नहीं है आप उसे भी बेहद कम दरों पर call कर सकते हैं।
2. Go SMS Pro
sms के लिए आप go sms pro का use कर सकते हैं। इसमें gmail chat की तरह बात होती है। इसमें आप name number date msg के words का size बदल सकते हैं, theme बदली जा सकती है, रात को सोते समय कोई msg ना आये इसका इंतज़ाम कर सकते हैं। और तो और sms भेजते समय अपने signature भी चिपकाए जा सकते हैं।
आना जाना (travelling)
1. Delhi Metro Nevigator
2. PNR status and train info
3. Indian Railway Train Alarm
4.Delhi DTC info
5. Delhi Route Planner
6. Poochho
7. Car Dashboard
8. FuelLog-Car Management
News
1. India Newspaper
2. Al india Radio News
3. Inshorts
4. Shugar log
5. Blood Pressure Log
6. 1mg
7. Instant Heart Rate
कुछ और usefull apps
* Auto Call Recorder
Auto call Recorder app की मदद से आपके फ़ोन से होने वाली और आने वाली सभी calls की auto recording होती है।हर call को अगर न record करना चाहें तो phonebook में शामिल लोगों को छोड़कर सिर्फ unknown numbers की कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।
* Open Siglal
आपके फ़ोन पर आने वाले network की पूरी डिटेल आपको यहाँ मिल जायेगी। यह बताता है कि signal strength किस तरफ अच्छा आ रहा है आप वहां जा सकते हैं।अगर आसपास कोई wifi router है तो वह भी पता चल सकता है।
ये थे वो सारे apps जो एक smartphone को वाकई स्मार्ट बनाते हैं।
If you like this post so please share this on diffrent social media platforms like Facebook, Twitter, Google+, Pinterest etc by clicking on that icon. Thank you & keep reading.
Each system purports to classify drugs differently than the other buy cialis generic online cheap